विज्ञापन

24 अप्रैल की तारीख नोट कर लीजिए, थिएटर्स में टकराने के बाद OTT पर भी टकराएंगी साउथ की ये दो एक्शन फिल्में

24 अप्रैल को ओटीटी पर महामुकाबला होने जा रहा है. साउथ की दो एक्शन फिल्म इस दिन दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. दोनों ही फिल्मों के स्टार्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

24 अप्रैल की तारीख नोट कर लीजिए, थिएटर्स में टकराने के बाद OTT पर भी टकराएंगी साउथ की ये दो एक्शन फिल्में
ओटीटी पर 24 अप्रैल को मचेगा घमासान
नई दिल्ली:

24 अप्रैल की तारीख को कहीं लिखकर रख लीजिए, हालांकि अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं. लेकिन इस दिन ओटीटी पर एक बड़ी टक्कर होने जा रही है. दो एक्शन फिल्में इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. दिलचस्प यह है कि इन दोनों एक्शन फिल्मों की सिनेमाघरों में भी टक्कर हो चुकी है. बेशक टक्कर कैसी भी रहे, लेकिन दर्शकों को इस दिन भरपूर मजा आने वाला है. इस एल2: एम्पुरान और वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होंगी. एल2: एम्पुरान मलयालम फिल्म है जबकि वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 तमिल फिल्म है.

'एल 2: एम्पुरान' ओटीटी रिलीज डेट
मोहनलाल की मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट एल2: एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये के बजट में 268 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, लेकिन प्री-रिलीज हाइप ने इसे जबरदस्त सफलता दिलाई. एल2: एम्पुरान 24 अप्रैल से जियोहॉटस्टार पर मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी. 

'वीरा धीरा सूरन पार्ट 2' ओटीटी रिलीज डेट
सुपरस्टार चियान विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' को क्रिटिक्स से सराहना मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के बजट में 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वीरा धीरा सूरन गुरुवार से प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी. ये एक एक्शन फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज बिजनेस किया है. विक्रम को लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश है, देखना यह है कि उनकी यह तलाश कब पूरी होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com