स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भारतवासियों को नेशनल ज्योग्राफिक्स की तरफ से खास तोहफा मिलने वाला है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन ही नेशनल ज्योग्राफिक की अपकमिंग सीरीज इंडिया फ्रॉम अबव (India From Above) रिलीज होने वाली है. दो भाग में बंटी इस सीरीज में भारत से जुड़ी अनुठी कहानियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका प्रसारण 14 अगस्त, रात 10 बजे होगा.
इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) जबरदस्त तरीके और प्रमाणिक स्टोरी टेलिंग में समृद्ध नेशनल ज्योग्राफिक अपने दर्शकों को एक हवाई यात्रा पर ले जाएगा, जिसे देखकर सभी दर्शकों को अपनी मातृभूमि के प्रति काफी गर्व होगा. दो भागों में बंटी इंडिया फ्रॉम अबव को ब्रिटिश एक्टर देव पटेल ने डायरेक्ट किया है. यह श्रृंख्ला गौरवशाली, सांस्कृतिक, तकनीकी और ऐतिहासिक पहलुओं सभी पहलुओं में भारत को जीवंत करेगी. देश के आश्चर्यजनक स्थलों को उजागर करते हुए सीरीज का प्रीमियर 14 और 15 अगस्त को होगा. नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के जरिए यह सीरीज करीब 43 भाषाओं में 172 देशों में प्रसारित की जाएगी.
'इंडिया फ्रॉम अबव' (India From Above) सीरीज में आधुनिक भारत की अपनी रहस्यमयी जड़ों के साथ संबंध और देश के प्राकृतिक अजूबों को उजागर किया जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ पर्व से लेकर तमिलनाडू के स्मारकीय सौर संयंत्र के शानदार नजारों तक, नेशनल ज्योग्राफिक भारत से जुड़ी हर खास चीज को इसमें प्रकट करेगा. ऐसे समय में जब भारत के पास मिशन को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तकनीक है, सीरीज इसपर भी प्रकाश डालेगी कि कैसे राष्ट्र ने अपनी समृद्ध विरासत में अद्वितीय तकनीकों को सावधानी से संरक्षित किया हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं