विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

Naagin 4 Promo: रहस्य-रोमांच से भरा 'नागिन 4' का प्रोमो हुआ रिलीज, ये एक्ट्रेस बन सकती है इच्छाधारी नागिन

Naagin 4 Promo: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर शो 'नागिन (Naagin 4)' अपने चौथे सीजन के साथ शुरू होने वाला है. सीरियल का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है.

Naagin 4 Promo: रहस्य-रोमांच से भरा 'नागिन 4' का प्रोमो हुआ रिलीज, ये एक्ट्रेस बन सकती है इच्छाधारी नागिन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नागिन 4 का प्रोमो हुआ रिलीज
ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं 'नागिन' का किरदार
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन (Naagin)' अपने चौथे सीजन के साथ शुरू होने वाला है. तीसरे सीजन के धमाकेदार हिट होने के बाद अब चौथे सीजन से फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. हाल ही में नागिन 4 (Naagin 4) का प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में दिखाया जा रहा है, 'कहते हैं हर इंसान अपना भाग्य लेकर पैदा होता है, पर क्या होगा जब दो जिंदगियां एक-दूसरे का भाग्य लेकर जी रही हों. तकदीर का जहरीला खेल, नागिन 4.' नागिन 4 के इस प्रोमो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है.

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग 'दरोगा जी' पर किया धांसू डांस, वायरल हुआ वीडियो

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ शुरू हुए सीरियल 'नागिन' के हर सीजन में ऐसे किरदार शामिल हुए, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) हो या अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) शो के हर किरदार ने फैन्स का बखूबी मनोरंजन किया. हालांकि 'नागिन 4' में इस बार कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, इसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है. 

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने किया ऐसा Belly Dance, वीडियो देख कहेंगे Wow

in78scl

बता दें यूं तो इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि इस बार नागिन का किदार कौन निभा रहा है, हालांकि फैन्स के कमेंट्स को पढ़कर लग रहा है कि इस बार सीरियल में 'हिना खान (Hina Khan)' नागिन के अवतार में नजर आएं. शो का पहला प्रोमो तो रिलीज होते ही फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. अब देखना होगा कि एकता कपूर का शो 'नागिन 4 (Naagin 4)' दर्शकों को लुभा पाएगा या नहीं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com