विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2020

मोनालिसा ने 'घर मोरे परदेसिया' सॉन्ग पेश किया अपने डांस का हुनर, बार-बार देखा जा रहा Video

मोनालिसा (Monalisa) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है. वीडियो में वो 'घर मोरे परदेसिया' (Ghar More Pardesiya) सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.

मोनालिसा ने 'घर मोरे परदेसिया' सॉन्ग पेश किया अपने डांस का हुनर, बार-बार देखा जा रहा Video
मोनालिसा (Monalisa) का धमाल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर अपने हुनर का जादू आए दिन बिखरेती रहती हैं. कभी डांस, तो कभी कॉमेडी वीडियो के जरिए वो फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों कोरोना वायरस के कारण इसोलेशन में समय गुजार रही हैं. लेकिन बीच-बीच में अपने वीडियो पोस्ट कर धमाल मचा देती हैं. मोनालिसा (Monalisa Video) ने बीते दिनों एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फिल्म 'कलंक' के सॉन्ग 'घर मोरे परदेसिया' (Ghar More Pardesiya) पर कमाल का डांस कर रही हैं.

Katrina Kaif ने 'शीला की जवानी' सॉन्ग पर डांस से मचाया था धमाल, देखें थ्रोबैक Video

मोनालिसा (Monalisa) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो को 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये पहला मौका नहीं है जब टीवी और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा मोनालिसा ने अपने डांस वीडियो से धमाल मचाया हो. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ब्राइडल लुक में डांस करती दिखी थीं.

Gunjan Saxena Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, देखें धमाकेदार Video

मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी सिनेमा के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं.  आखिरी बार एक्ट्रेस स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं. इसके अलावा मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में भी अपने अंदाज से खूब पहचान बनाई थी. शो में उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने भी हिस्सा लिया था और बिग बॉस के घर में ही दोनों की शादी हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com