विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

कपिल से रुपाली तक, कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं टीवी के ये सितारे, इन 10 एक्टर्स की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

ऐसे में भारतीय टीवी शो की टीआरपी बढ़ने से स्टार्स की जेबे भी गरम होती जा रही है. टीवी की दुनिया में कमाई के मामले में इस वक्त कपिल शर्मा सबसे ज्यादा चांदी काट रहे हैं.

कपिल से रुपाली तक,  कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं टीवी के ये सितारे, इन 10 एक्टर्स की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
टीवी के ये स्टार्स कमाई में हैं बॉलीवुड वालों से भी आगे
नई दिल्ली:

10 Richest Indian Television Actors: बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है. टीवी की दुनिया में रोजाना ढेरों शो ऑन एयर हो रहे हैं, जिसमें धार्मिक से लेकर क्राइम तक और रोमांटिक से लेकर कॉमेडी शो देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीवी शो की टीआरपी बढ़ने से स्टार्स की जेबे भी गरम होती जा रही है. टीवी की दुनिया में कमाई के मामले में इस वक्त कपिल शर्मा सबसे ज्यादा चांदी काट रहे हैं. अपने इस खास आर्टिकल में बात करेंगे उन टॉप 10 टीवी स्टार्स की, जिनकी नेटवर्थ जान किसी की भी नींद उड़ सकती है.

कपिल शर्मा
भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम आज पूरी दुनिया में गूंजता है. कभी पाई-पाई को तरसे कपिल ने अपने 'द कपिल शर्मा शो' से ऐसा नाम कमाया है कि आज वह रिच एक्टर्स की लिस्ट में खड़े होते हैं. कॉमेडी के सरताज की नेटवर्थ इस वक्त 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है और वह भारत के सबसे अमीर टीवी एक्टर हैं. कपिल ने साल 2024 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

करण कुंद्रा
कमाई की रेस में दूसरा नाम करण कुंद्रा का है. कितनी मोहब्बत है और दिल ही तो है जैसे सीरियल से हिट हुए करण की नेटवर्थ मनी मिंट वेबसाइट के अनुसार 91 करोड़ रुपये है.

हर्षद चोपड़ा
टीवी के स्टार एक्टर हर्षद चोपड़ा ने अपने पॉपुलर टीवी शो बेपनाह के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये दिये थे. शो में जेनिफर विंगेट संग उनकी जोड़ी नजर आई थी. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर अपने अगले शो में शिवांगी जोशी संग नए शो में दिखेंगे. इनकी नेटवर्थ 49 करोड़ रु है.

दिलीप जोशी
टीवी का सबसे पॉपुलर और हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने सबसे अहम किरदार जेठालाल से जाना जाता है. इस रोल को दिलीप जोशी करते हैं, जो घर-घर मशहूर है. एक्टर 47 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं.

जेनिफर विंगेट
दिल मिल गए जैसे सुपरहिट शो से छोटे पर्दे पर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की नेटवर्थ 45 से 58 करोड़ रुपये है. वह टीवी शो बेपनाह में अपने 'माया' नामक रोल से भी फेमस हैं.

श्रद्धा आर्या
शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से टीवी पर दस्तक देने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हिंदी और साउथ दोनों सिनेमा में भी एक्टिव हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक्ट्रेस कै कैमियो देखते ही बनता है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 44 करोड़ है.

दिव्यांका त्रिपाठी
सुपरहिट शो 'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक एपिसोड के 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. कई शो में अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है.

तेजस्वी प्रकाश
टीवी जगत में इस वक्त बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश छाई हुई हैं. वह नागिन 6, स्वरागिनी और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं, उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है.

रुपाली गांगुली
टीवी का एक और मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक एपिसोड के 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये है.

गौरव खन्ना

आखिर में बात करेंगे 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' 2025 विनर गौरव खन्ना की, जो टीवी शो अनुपमा से भी चर्चा में हैं. वह मुंबई में एक शानदार और लग्जरी लाइफ जीते हैं. एक्टर की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com