
- Labubu डॉल को कई सेलेब्रिटी जैसे उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ पसंद करते हैं और यह दुनियाभर में चर्चा में है.
- पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने Labubu डॉल को डरावना बताया और कहा कि यह डॉल रखने से जीवन में विपदा आ सकती है.
- अर्चना के अनुसार, एक रिश्तेदार की दोस्त ने डॉल खरीदने के बाद अजीब घटनाएं हुईं, जिसमें शादी टूटना और पिता का निधन शामिल था.
Labubu doll सेलेब्रिटी की फेवरेट बन चुकी है. उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे और शरवरी वाघ जैसे सितारे इस मिस्ट्री डॉल के साथ स्पॉट हुए. वहीं दुनियाभर में इसकी चर्चा सुनने को मिली. लेकिन हाल ही में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर कर Labubu doll को डरावना बताया है और कहा है कि यह आपकी जिंदगी में विपदा ला सकता है. उनके मुताबिक जिस किसी के पास भी यह डॉल होगी, उसका दुर्भाग्य निश्चित है. उनके इस खुलासे से उनके फैंस और डॉल खरीदने वाले चिंता में हैं.
अर्चना गौतम ने वीडियो शेयर कर कहा, "मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने ये गुड़िया खरीदी थी. खरीदते ही उसके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं. उसकी दोस्त की शादी, जो तय हो चुकी थी, टूट गई. लाबूबू के आने के अगले ही दिन उसके पिता का देहांत हो गया. अर्चना गौतम और उसके साथ वाली लड़की ने लाबूबू डॉल लाने से इनकार कर दिया, लोगों से मिन्नतें कीं और कहा कि ये डॉल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, ये सब बिगाड़ देती है. सब बिगड़ जाता है. ज़िंदगी बर्बाद हो जाती है." इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
लाबूबू डॉल एक फिक्शनल कैरेक्टर है जो 2015 में हांग कांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने क्रिएट किया था. यह नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. इसका लुक जितना प्यारा और स्टाइलिश है, उतना ही डरावना भी माना जाता है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. लाबुबू को चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने मशहूर बनाया है. वहीं 2019 में कंपनी ने इसे 'ब्लाइंड बॉक्स' फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था. यानी इसे एक डिब्बे में बेचा जाता है, लेकिन यह पता नहीं चलता कि डिब्बे के अंदर कौन सी गुड़िया होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं