विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

Indian Idol 12 में इमोशनल हुईं जया प्रदा, इस वजह से आई ऋषि कपूर की याद

Indian Idol 12 में दानिश मोहम्मद ने 'डफलीवाले' गाकर सभी का दिल जीत लिया. जया प्रदा (Jaya Prada) भी यह गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं...

Indian Idol 12 में इमोशनल हुईं जया प्रदा, इस वजह से आई ऋषि कपूर की याद
Indian Idol 12: जया प्रदा (Jaya Prada) हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12), इस वीकेंड मजेदार सफर पर ले जाने के लिए तैयार है, जहां बॉलीवुड की लेजेंडरी अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) इस शो में आएंगी. इस मौके पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स कुछ बेहद सुरीले गीत प्रस्तुत करेंगे, जिसे सुनकर दर्शक मगन हो जाएंगे. शो के होस्ट जय भानुशाली और तीनों जज- विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमेश रेशमिया इस शो में स्पेशल गेस्ट का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आएंगे.

इस मौके पर दानिश मोहम्मद ने 'डफलीवाले' गाकर सभी का दिल जीत लिया. उनकी परफॉर्मेंस पर सारे जज मंत्रमुग्ध हो गए. जया प्रदा (Jaya Prada) भी यह गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. इतना ही नहीं, वो मंच पर दानिश के साथ शामिल हो गईं और 'डफलीवाले' पर डांस भी किया. 

जया प्रदा (Jaya Prada) ने कहा, 'दानिश आप एक बेहतरीन सिंगर हैं और आपने ये गाना बहुत बढ़िया गाया है. 'डफलीवाले' गाना मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने की शूटिंग के दौरान मेरे और ऋषि जी के बीच बहुत अच्छा तालमेल बन गया था. मैं यह कहूंगी कि दानिश ऋषि कपूर जैसे दिखते हैं. मुझे लगता है कि इस मामले में नीतू सही थीं, जब उन्होंने कहा था कि दानिश जब मंच पर परफॉर्म करते हैं, तो बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिखते हैं. मैं भी उनकी आवाज से बेहद प्रभावित हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaya Prada, Indian Idol Season 12, Indian Idol 12, Rishi Kapoor, जया प्रदा, ऋषि कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com