
'इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल' सीजन 3 की विजेता रिया सुबोध.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
20 वर्षीय रिया सुबोध ने जीता 'ITNM सीजन 3'
सबिता कार्की और श्वेता राज को हराकर रिया ने जीता शो
शो देखकर रिया के अंदर जागी मॉडल बनने की चाहत
शाहरुख खान ने बताई पिता होने की सबसे बड़ी खराबी, सुनकर चौंक जाएंगे आप!
बता दें, 'इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल' पूरी तरह से जजेस की पसंद पर निर्भर होता है. मलाइका अरोड़ा खान के साथ मिलकर अभिनेता मिलिंद सोमन और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने विजेता को चुना और इसकी घोषणा की. जीत के बाद रिया ने बताया कि मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा के साथ उनका फोटोशूट पूरे सीजन का हाई-लाइट प्वाइंट रहा.
Viral Video: जैकलीन फर्नांडिस की इस बात से Irritate हुए तैमूर अली खान, छीनने लगे मोबाइल
रिया ने शुरुआत में बताया था कि यह शो देखकर ही उनके अंदर मॉडल बनने की चाह जागी. इसके पहले सीजन के दौरान उनके घर पर केबल नहीं था, लेकिन दूसरे सीजन को उन्होंने अपने माता-पिता के साथ बैठकर देखा. तीसरे सीजन की वह विजेता चुनी गईं. मालूम हो कि, रिया के पिता एक दर्जी हैं और उनकी मां एक कम्प्यूटर एकाउंटेंट का काम करती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं