विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को मिला उसका विनर, करिश्मा कपूर ने थमाई ट्रॉफी, घर ले गया 15 लाख रुपए

India's Best Dancer Season 4 Winner: करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर द्वारा जज किया जाने वाला रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के फिनाले के साथ शो का विनर मिल गया है, जो स्टीव हैं.

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को मिला उसका विनर, करिश्मा कपूर ने थमाई ट्रॉफी, घर ले गया 15 लाख रुपए
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को स्टीव ने जीता
नई दिल्ली:

Steve Jyrwa wins India's Best Dancer Season 4: करिश्मा कपूर द्वारा टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज किया गया डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 का फिनाले हो गया है. वहीं शिलॉन्ग के रहने वाले स्टीव जायरवा ने अपने नाम शो की ट्रॉफी की है. वहीं इसके साथ उन्हें 15 लाख का कैश प्राइज मिला है. जबकि उनके कोरियोग्राफर रकिम ठाकुरिया को 5 लाख का कैश प्राइज मिला है. स्टीव के खिलाफ हर्ष केशरी, नेक्शन, नेपो, अकांशा मिश्रा यानी अकीना और आदित्य मालवीय फिनाले में थे.   

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करिश्मा कपूर का इंडियाज बेस्ट डांसर के साथ बतौर जज डेब्यू था. उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुईस जज की कुर्सी संभाल रहे थे. वहीं एक्टर जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्टिंग की थी. 

अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए स्टीव ने कहा, इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना किसी सपने के सच होने जैसा है. यह जर्नी सीखने और चुनौतियों से भरी थी, जिसमें लंबे समय तक प्रैक्टिस, समर्पण और हमेशा सीखने की जरूरत थी, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से रिवॉर्ड भी रही. मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस जर्नी में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.”

गौरतलब है कि इंडियाज बेस्ट डांसर के बाद नया शो डांस रियलिटी शो आने वाला है, जिसमें रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा जज हैं. वह इस ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बने. वहीं गीता कपूर भी बतौर जज इसका हिस्सा होंगी.  इसके अलावा मनीषा रानी, सिंगर शील ओसवाल और उर्वशी रौतेला फिनाले में पहुंचते हुए नजर आए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com