विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

गुम है किसी के प्यार में: सत्या के आगे ढाल बन कर खड़ी हो गई सई, विराट को सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या होगा आगे

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 25 April: पिछले एपिसोड्स की कहानी में बहुत सारे दिलचस्प मोड़ देखने को मिले थे. फैंस को पाखी और विराट की केमिस्ट्री और नया ट्रैक खूब पसंद आ रहा है. शो का मौजूदा ट्रैक विराट के इर्द-गिर्द घूमता है जो सई को अपने जीवन में वापस चाहता है.

गुम है किसी के प्यार में: सत्या के आगे ढाल बन कर खड़ी हो गई सई, विराट को सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या होगा आगे
GHKPM 25 April: 'गुम है किसी के प्यार में; सीरियल में क्या होने वाला है आगे? जानें
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में' में दर्शकों को लगातार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ ड्रामा देखने को मिल रहा है, पिछले एपिसोड्स की कहानी में बहुत सारे दिलचस्प मोड़ देखने को मिले थे. फैंस को पाखी और विराट की केमिस्ट्री और नया ट्रैक खूब पसंद आ रहा है. शो का मौजूदा ट्रैक विराट के इर्द-गिर्द घूमता है जो सई को अपने जीवन में वापस चाहता है. सीरियल में इस समय देखा जा सकता है कि सई अपने जीवन में नाटक से तंग आ चुकी है और अब सई ने सत्या से शादी करने की तैयारी कर ली है, ताकि वह विराट से छुटकारा पा सके और विनायक को दिए गए वादे को पूरा कर सके.

हालांकि, यह शादी बहुत सारी पेचीदगियों के साथ आती है क्योंकि विराट गुस्से में आग बबूला हो जाता है और सत्या को जान से मारने की धमकी देता है. साईं सत्या के सामने ढाल बन कर खड़ी हो जाती है और इसके लिए विराट को काफी खरी-खोटी सुनाती है. सई ये भी साफ करती है कि वह विराट से नफरत करती है और उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. विराट हैरान है क्योंकि उसने कभी नहीं सोचा था कि सई उसके साथ ऐसा करेगी.

अब आगे देखना होगा कि क्या विराट, सई को जाने देगा. सत्या और सई की कहानी कहा तक आगे बढ़ेगी और ये दर्शकों को किस तरह पसंद आएगी. सई, सत्या और विराट की जिंदगी के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाले हैं.

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com