विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'विराट' को छोड़ 'डॉ. सत्या' के साथ मस्ती करती दिखी 'सई'! आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा दिखे साथ

सोशल मीडिया पर सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर सीरियस माहौल के बीच सई यानी आयशा सिंह और डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा की मस्ती का वीडियो सामने आया है, जो फैंस के चेहरे पर स्माइल ले आएगा.

'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'विराट' को छोड़ 'डॉ. सत्या' के साथ मस्ती करती दिखी 'सई'! आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा दिखे साथ
गुम हैं किसी के प्यार में के सेट से वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की कहानी में नए नए मोड़ आ रहे हैं. हाल ही में जहां सई और डॉक्टर सत्या की शादी का प्रोमो सामने आया था तो वहीं अब विराट को गोली लगने के प्रोमो ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीरियल माहौल के बीच आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा की मस्ती का वीडियो सामने आया है, जो फैंस के चेहरे पर स्माइल ले आएगा. आइए हम आपको दिखाते हैं सई यानी आयशा सिंह सेट पर कैसे मस्ती करती हैं....

सेट पर हुई मस्ती

सोशल मीडिया पर गुम हैं किसी के प्यार में के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लगान फिल्म के गाने पर आयशा सिंह अपने दोस्त डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं.

नया प्रोमो आया सामने 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विराट यानी नील भट्ट नजर आ रहे हैं. वीडियो में विराट एक खतरनाक मिशन पर गया है. जहां वह इस मिशन से सही सलामत बचने की दुआ कर रहा है और वापस घर जाने के बाद सई को अपनाने की बात कर रहा है. लेकिन इसी बीच उसे गोली लग जाती है. प्रोमो देखने के बाद सैराट फैंस काफी चिंतित हो गए हैं. हालांकि सई और सत्या की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस विराट को शो से हटाने की बात कह रहे हैं. 

बता दें, स्टार प्लस का ये सीरियल फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. वहीं कई बार पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.  

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein, Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Actress, Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Cast, Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein New Promo, Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein News, Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Update In Hindi, Sai, Virat, Harshad Arora, Dr Satya, Ayesha Singh, आयशा सिंह, सई, विराट, डॉक्टर सत्या, हर्षद अरोड़ा, नील भट्ट, गुम हैं किसी के प्यार में, Ghkkpm, Neil Bhatt, Tv News, Tv News In Hindi, Ndtv Hindi, Ndtv Khabar, Ndtv News In Hindi,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com