विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

'गुम हैं किसी के प्यार में' फैंस का खत्म इंतजार, सई और डॉक्टर सत्या का वेडिंग लुक देख फैंस बोले- अब मिलेगा विराट और पाखी को सबक 

गुम हैं किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में सई जहां दुल्हन बनकर तैयार है तो वहीं डॉक्टर सत्या बारात लेकर परिवार के साथ निकलता हुआ दिख रहा है, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.

'गुम हैं किसी के प्यार में' फैंस का खत्म इंतजार, सई और डॉक्टर सत्या का वेडिंग लुक देख फैंस बोले- अब मिलेगा विराट और पाखी को सबक 
गुम हैं किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड देख फैंस हुए खुश
नई दिल्ली:

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक जहां कुछ फैंस को परेशान कर रहा है तो वहीं कई फैंस मेकर्स को सई की जिंदगी में सत्या को लाने के लिए शुक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो ने फैंस को रिएक्शन देने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो में सई और डॉक्टर सत्या वेडिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इसे देखकर फैंस भी सातवें आसमान पर है. आइए हम आपको दिखाते हैं सीरियल से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स की झलक...

अब तक आपने देखा कि सत्या का परिवार सई से शादी के लिए हामी नहीं भरता. लेकिन मनाने पर वह शादी कराने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसी के चलते सीरियल में वेडिंग सीन भी देखने को मिला है, जिसमें सत्या और सई वेडिंग आउटफिट में तैयार हो गए हैं. जबकि सत्या का परिवार बारात लेकर निकलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी और विराट का घर तोड़ने की बजाय सई दूसरी शादी करने का फैसला करती है. इसके बाद विराट उसे मनाने की कोशिश करता है. लेकिन वह नहीं मानतीं. वहीं सत्या से शादी करने का प्रस्ताव रखती है, जिसे वह आपसी रजामंदी के साथ मान जाता है. 

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की बात करें तो टेलीकास्ट होने की शुरुआत से ही यह सीरियल चर्चा में रहा है. जहां फैंस को सई और विराट की जोड़ी शुरु में पसंद आई थी तो वहीं पाखी के किरदार को फैंस ने नापसंद किया था क्योंकि वह सई और विराट के बीच आ रही थी. इसी के चलते पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. 

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com