
'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के पहले एपिसोड में कपिल ने खुद की खिल्ली उड़ाई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फुलऑन एंटरटेनिंग रहा 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का पहला एपिसोड
कपिल शर्मा ने दिए खुद से जुड़े विवादों का मजाकियां ढंग में जवाब
'माई नेम इज कपिल शर्मा..नाम तो नहीं सुना होगा 6-7 महीने से...'
छीना-झपटी पर उतर आए ऑडियंस, कपिल शर्मा के जोरदार 'पंच', जानें Family Time With Kapil Sharma में क्या था खास
याद हो कि कपिल शर्मा पिछले साल विवादों में रहे थे. पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में उनका झगड़ा हुआ. उसके बाद कपिल अपनी बीमारी और उनके शो में आए सेलिब्रिटी गेस्ट को शूटिंग से लौटाने की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में आए. कल रात प्रसारित एपिसोड में इशारों-इशारों में कपिल ने इन विवादों पर मजाकिया ढंग से तंज कसा. अपनी बेरोजगारी का रोना भी रोया. एक नजर कपिल के उन पंच पर जिसमें वह खुद की खिल्ली या कोई दूसरा उनका मजाक बनाता नजर आया...
1- शो की शुरुआत में कपिल कहते हैं, "कपिल की फिल्म फ्लॉप हुई तो वह सोनी पर लौट आया."
2- 6-7 महीने से टीवी से गायब कपिल होस्ट नेहा पेंडसे की एंट्री पर कहते हैं, "माई नेम इज कपिल. नाम तो नहीं सुना होगा 6-7 महीने से..."
3- कपिल शर्मा उस वक्त विवादों में आए थे जब ऐसा कहा गया था कि अजय देवगन सेट पर उनका इंतजार करते हुए शूटिंग बीच में छोड़कर चले गए थे. इसपर तंज कसते हुए कपिल कहते हैं, "अजय पाजी की नई फिल्म आ रही है और मेरा नया शो. ताज्जुब की बात यह है कि पिछले साल हम दोनों न्यूज में थे."
कपिल शर्मा ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ कैंसल की शूटिंग, चैनल का कुछ ऐसा आया जवाब
4- ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त ऐसा कहा गया था कि कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई की थी. इस बारे में चंदन प्रभाकर कहते हैं, "थप्पड़ चलते हैं. एक-दो मुंह पर लग गए.. बाकि चले गए."
5- टीवी पर वापसी और लंबे ब्रेक के बारे में कीकू शारदा कहते हैं, "6 महीने से घर पर बैठी हूं, कुछ खाया नहीं. टाइम बदलते देर नहीं लगती कप्पू शर्मा."
नया शो शुरू होने से हफ्तेभर पहले विवादों में फंसे Kapil Sharma, सुनील ग्रोवर के आरोपों का दिया ऐसा जवाब...
6- गेम शो में कपिल ऑडियंस को जमकर गिफ्ट बांट रहे थे, इसपर चंदन प्रभाकर कहते हैं, "अजय देवगन और कपिल शर्मा एक ही दिन पैदा हुए और दोनों में कितना अंतर है. एक सुपरस्टार दूसरा वॉशिंग मशीन बेच रहा है." इसपर कपिल बोलते हैं, "बेच नहीं रहा, गेफ्ट दे रहा हूं." कपिल की बात कांटते हुए चंदन कहते हैं, "खुद हाथ से कपड़े धोता है और दूसरों को वॉशिंग मशीन जीतवा रहा है."
7- कपिल की तारीफ करते हुए सिद्धू पाजी कहते हैं, "शो बदल गया, साल बदल गया.. लेकिन इस बंदे की बात नहीं बदली." इसपर कपिल झट से बोलते हैं, "अगर बदल जाते तो वह (सोनी टीवी) बुलाते नहीं."
VIDEO: फिल्म 'रेड' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं