विज्ञापन

दूरदर्शन पर 49 साल पहले आया था ये सीरियल, स्वादिष्ट मिठाई के नाम पर था शो का नाम, हंसी मजाक में देता था खास सीख

हम लोग शो को दूरदर्शन का पहला शो भी माना जाता है. लेकिन इससे पहले भी दूरदर्शन पर एक शो आया था. पर, अफसोस की इस शो का दोबारा टेलीकास्ट हो पाना तकरीबन नामुमकिन है.

दूरदर्शन पर 49 साल पहले आया था ये सीरियल, स्वादिष्ट मिठाई के नाम पर था शो का नाम, हंसी मजाक में देता था खास सीख
हमलोग नहीं ये था दूरदर्शन का पहला शो, हंसी मजाक में देता था खास सीख
नई दिल्ली:

टीवी के आने के बाद भारत में दूरदर्शन का प्रसारण शुरू हुआ. तब चैनल्स की कोई भीड़ नहीं थी. शो टाइम पर पूरा हक सिर्फ दूरदर्शन का ही था. जिस पर शुरू में समाचार आते थे. उसके बाद टेलीकास्ट हुआ हमलोग नाम के शो का. जो नीयत दिन और नियत समय पर डीडी पर प्रसारित होता था. इसी शो को दूरदर्शन का पहला शो भी माना जाता है. लेकिन इससे पहले भी दूरदर्शन पर एक शो आया था. पर, अफसोस की इस शो का दोबारा टेलीकास्ट हो पाना तकरीबन नामुमकिन है.  

The First Indian TV Series was Doordarshan's Ladoo Singh Taxi Driver starring Paintal which aired in 1976 and not Hum Log which was DD's first Soap Opera that aired in 1984. Unfortunately all its episodes are lost somewhere in the DD Archives never to be seen again
byu/DrShail inbollywood

ये था पहला शो

रेडिट पर आर बॉलीवुड नाम के हैंडल ने ये जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट में आप देख सकते हैं पेंटल की बड़ी सी फोटो दिखाई दे रही है. जो सिर पर टोपी लगाए हुए हैं. सफेद टी शर्ट पहने हैं और गले में एक स्कार्फ बांधा हुआ है. इस चैनल पर पोस्ट जानकारी के मुताबिक दूरदर्शन पर आने वाले पहले टीवी सीरियल का नाम था लड्डू सिंह टैक्सी ड्राइवर. जिसमें पेंटल ने काम किया था. ये शो साल 1976 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. जबकि हम लोग जो डीडी का पहला सोप ओपेरा था वो साल 1984 से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था.

 नहीं हो सकेगा रिपीट टेलीकास्ट

आपने अक्सर देखा होगा कि एक शो पूरा हो जाता है. उसे कई साल भी गुजर जाते हैं. लेकिन फिर उसका रीटेलीकास्ट भी होता है. कोरोना के दौर में भी दूरदर्शन के कई पुराने सीरियल फिर से दिखाए गए. जिसमें रामायण और महाभारत भी शामिल हैं. लेकिन लड्डू सिंह टैक्सी ड्राइवर का रिपीट टेलीकास्ट मुश्किल है. रेडिट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डीडी आर्काइव्स में इस शो के सारे एपिसोड्स मौजूद नहीं है. सारे एपिसोड्स गुम हो जाने की वजह से इस शो को दोबारा देख पाना मुश्किल ही है. आपको बता दें कि ये एक हल्की फुल्की कॉमेडी वाला शो था जो हंसाने के साथ साथ कुछ न कुछ सीख भी देता था.

बॉलीवुड का नया मोगैम्बो कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जोधा अकबर की जोधा का मॉडर्न लुक, परिधि शर्मा ने तौबा तौबा गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- महामंगा बहुत मारेगी...
दूरदर्शन पर 49 साल पहले आया था ये सीरियल, स्वादिष्ट मिठाई के नाम पर था शो का नाम, हंसी मजाक में देता था खास सीख
कभी 500 रुपए कमाने थे मुश्किल, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, नेट वर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा
Next Article
कभी 500 रुपए कमाने थे मुश्किल, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सुनील ग्रोवर, नेट वर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com