विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

Chitrangada कर रही थीं पॉपुलर गाने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' पर डांस, कपिल शर्मा ने किया कुछ ऐसा की भड़कीं गईं एक्ट्रेस, देखें Video

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh Video) अपने पॉपुलर गाने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Chitrangada कर रही थीं पॉपुलर गाने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' पर डांस, कपिल शर्मा ने किया कुछ ऐसा की भड़कीं गईं एक्ट्रेस, देखें Video
चित्रांगदा कर रही थीं पॉपुलर गाने पर डांस कपिल शर्मा ने किया कुछ ऐसा भी भड़की एक्ट्रेस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा पर भड़की चित्रांगदा
कर रही हैं अपने गाने पर डांस
जल्द नजर आएंगी अपने अगले प्रोजेक्ट पर
नई दिल्ली:

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो जब से आया है तब से वह दर्शकों के पसंदीदा लिस्ट में जुड़ चुका है. कपिल के शो के नए से पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वहीं हाल ही में कपिल शर्मा द्वारा शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) नजर आ रही हैं. जो अपने मोस्ट पॉपुलर गाने पर डांस स्टेप्स कर धमाल मचा रही हैं. 

कपिल शर्मा पर भड़कीं एक्ट्रेस 
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में चित्रांगदा सिंह  (Chitrangada Singh Video) अपने पॉपुलर गाने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इतने में ही कपिल शर्मा दरवाजा खोलकर अंदर आ डांस करने लगते हैं जिसके बाद एक्ट्रेस भड़कती हुई कहती हैं कि 'तुम कैसे आए अंदर' जिसके बाद कपिल जवाब देते हुए कहते हैं 'तुम्ने ही तो कहा सीधा अंदर आओ कुंडी ना खड़काओ' जिसके बाद एक्ट्रेस कपिल को कोहनी मारती दिखाई दे रही हैं. 

अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं चित्रांगदा 
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कपिल कैप्शन में लिखते हैं- एक हिट रील के बाद अब एक सुपरहिट रील मेरी को-स्टार को धन्यवाद. इसके साथ ही वे  चित्रांगदा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि चित्रांगदा (Chitrangada Singh) अब अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अब जल्द ही 'Bob Biswas' में नजर आने वाली हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: