द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की चिंकी मिंकी (Chinki Minki) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं. चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दिखाई देती हैं. अब एक बार फिर से चिंकी मिंकी अपने डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में है. इस वीडियो में चिंकी मिंकी, नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सुपरहिट गाना 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में चिंकी मिंकी (Surabhi Samriddhi Dance) जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. वीडियो में दोनों स्काई ब्लू कलर के क्रॉप टॉप और व्हाइट जींस पहने हुए है साथ में नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं जिन्होंने व्हाइट कलर का फ्रॉक पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. चिंकी मिंकी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो पर 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) इन दिनों सब टीवी पर आने वाले शो हीरो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो में वह स्वीटी और मिठी का किरदार अदा करेंगी. चिंकी मिंकी के करियर की बात करें तो उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस शो में दोनों की एक्टिंग को देख कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं