बिग बॉस में हिना खान
नई दिल्ली:
इस हफ्ते के नॉमिनेशन ने घर के सारे सदस्यों के होश उड़ा दिए हैं. घर के सात सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं और हिना खान बच गई हैं. आज कैप्टेंसी के लिए टास्क होगा. बिग बॉस इस बात का खुलासा करेंगे कि घर के चार सदस्यों को लग्जरी बजट टास्क के लिए कुर्बानी देनी होगी. घरवालों को आज कैप्टेंसी की दौड़ में बने रहने के लिए अपने अंडे बचाने होंगे. मुर्गी कुछ अंतराल के बाद गोल्डन एग देगी और जिस भी कंटेस्टेंट की अंडे पर तस्वीर होगी उसे अपना अंडा बचाना होगा. दूसरे सदस्यों को राजी कराना होगा कि वे उनका अंडा स्विमिंग पूल में न फेंकें क्योंकि अंडे के पूल में जाते ही वह कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर हो जाएगा.
पुनीश को छोड़ इस Bigg Boss कंटेस्टेंट से मिली बंदगी तो कहा- लव किया है तो डरना क्या!
घरवाले अपने अंडों को बचाने के लिए हर तरह की रणनीति बनाते नजर आएंगे. पुनीश के कप्तान बनने की उम्मीद को उन्हीं के दोस्त रहे आकाश ददलानी चकनाचूर कर देंगे. दूसरी ओर, विकास गुप्ता सयानापन दिखाते हुए हिना खान के अंडे को पकड़े रखेंगे और उसे वापस करने से मना करेंगे. हिना खान के चमचे कहलाने वाले लव त्यागी और प्रियांक शर्मा यहां सीन में एंट्री करेंगे और हिना के अंडे को आजाद कराने के लिए कुछ भी करेंगे. हिना खान इस तरह अपना अंडा बनाए रखने में सफल रहेंगी.
Bigg Boss 11: बिग बॉस को आया गुस्सा, इस सदस्य को छोड़ पूरा घर हो गया नॉमिनेट
लेकिन बेगम अर्शी खान को उनके ही दोस्त दगा दे जाएंगे. अर्शी खान से प्रियांक शर्मा और लव त्यागी अंडा बचाए रखने का वादा करेंगे लेकिन वे धोखा दे जाएंगे. वे प्रियांक और लव को अपनी बात पर कायम न रहने के लिए कोसेंगी. तो क्या इस हफ्ते हिना खान घर की कप्तान बनने जा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पुनीश को छोड़ इस Bigg Boss कंटेस्टेंट से मिली बंदगी तो कहा- लव किया है तो डरना क्या!
The #BB11 housemates don't want Arshi Khan to be the captain. Find out what will happen next, tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/0bK8YZQhXa
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 19, 2017
घरवाले अपने अंडों को बचाने के लिए हर तरह की रणनीति बनाते नजर आएंगे. पुनीश के कप्तान बनने की उम्मीद को उन्हीं के दोस्त रहे आकाश ददलानी चकनाचूर कर देंगे. दूसरी ओर, विकास गुप्ता सयानापन दिखाते हुए हिना खान के अंडे को पकड़े रखेंगे और उसे वापस करने से मना करेंगे. हिना खान के चमचे कहलाने वाले लव त्यागी और प्रियांक शर्मा यहां सीन में एंट्री करेंगे और हिना के अंडे को आजाद कराने के लिए कुछ भी करेंगे. हिना खान इस तरह अपना अंडा बनाए रखने में सफल रहेंगी.
The captaincy race has begun! Who will win the BB Poultry Farm task to become the new captain of the house? Find out tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/2knUC4mYs8
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 19, 2017
Bigg Boss 11: बिग बॉस को आया गुस्सा, इस सदस्य को छोड़ पूरा घर हो गया नॉमिनेट
लेकिन बेगम अर्शी खान को उनके ही दोस्त दगा दे जाएंगे. अर्शी खान से प्रियांक शर्मा और लव त्यागी अंडा बचाए रखने का वादा करेंगे लेकिन वे धोखा दे जाएंगे. वे प्रियांक और लव को अपनी बात पर कायम न रहने के लिए कोसेंगी. तो क्या इस हफ्ते हिना खान घर की कप्तान बनने जा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं