
Bepannaah के सेट पर जेनिफर विंगेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामने आया 'बेपनाह' के सेट का फनी वीडियो
राजेश खट्टर को मिली शूटिंग के दौरान फोन बजने की सजा
'बेपनाह' की टीम के साथ जेनिफर विंगेट की मस्ती
एक्ट्रेस को पीछे से तांत्रिक ने धर-दबोचा, चिल्ला-चिल्लाकर बुरा हुआ करिश्मा तन्ना का हाल; देखें Video
अभिनेता राजेश खट्टर ने इंस्टाग्राम पर 'बेपनाह' की टीम के साथ एक दिलचस्प वीडियो जारी किया है, जिसमें जेनिफर कैमरा की ट्रॉली घूमाती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान पूरी टीम सेट पर मौजूद है और मस्ती करती नजर आ रही हैं. राजेश ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें उस जुर्म की सजा जेनिफर दे रही हैं जो उन्होंने किया ही नहीं.
एक ही जगह जाने की बार-बार जिद कर रहीं जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर ने किया नजर अंदाज; देखें Video
पति के सिर पर चढ़कर Naagin-3 की एक्ट्रेस ने किया वर्कआउट, बार-बार देखा जा रहा Video
दरअसल, शूटिंग के बीच अचानक किसी स्टार का फोन बज जाता है, वीडियो में जेनिफर कहती हैं कि शूटिंग के दौरान राजेश खट्टर का फोन दो बार बजा है. जबकि हर्षद चोपड़ा इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं. लेकिन जेनिफर कहती हैं कि उनके पास इसका सबूत है. वीडियो से साफ है कि सेट पर स्टार्स जमकर मस्ती करते हैं.
Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी
बता दें कि 'बेपनाह' रोमांटिक ड्रामा है जो एक रहस्यमय दुर्घटना से दो अजनबियों के करीब आने की असंभव कहानी बताता है. इस कहानी में आदित्य (हर्षद चोपड़ा) और जोया (जेनिफर विंगेट) को उनके पहले प्यार ने धोखा दिया है, और दोनों ही एक चौराहे पर खड़े हैं. इसमें जेनिफर विंगेट को जोया के रूप में, हर्षद चोपड़ा आदित्य के रूप में, सेहबान अजीम को यश (जोया के पति) और नमिता दुबे पूजा (आदित्य की पत्नी) के रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं