विज्ञापन

Battleground: छोटे पर्दे की फेवरेट बहू को मारा टीवी का ताना, बिग बॉस के इस झगड़ालू कंटेस्टेंट से हो गया पंगा

बैटलग्राउंड शो में रुबीना दिलैक ने जब आसिम रियाज से तल्खी न बरतने को कहा तो आसिम, रुबीना पर गुस्सा उतारने लगे. तब शिखर धवन को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा.

Battleground: छोटे पर्दे की फेवरेट बहू को मारा टीवी का ताना, बिग बॉस के इस झगड़ालू कंटेस्टेंट से हो गया पंगा
आसिम और रुबीना में तीखी बहस
नई दिल्ली:

ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो बैटलग्राउंड में टीवी के दो बड़े सितारे आपस में भिड़ गए. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. आपको बता दें कि ओटीटी पर आजकल ये शो काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस शो में मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी जज के रूप में शामिल हैं. शो के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं और फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. हाल ही में रुबीना और आसिम के बीच हुई नोंक झोंक पर काफी लोगों ने गौर किया.
 

टीम लीडर हैं रुबीना

बता दें कि शो में रुबीना दिलैक मुंबई स्ट्राइक की टीम को लीड कर रही हैं. वहीं आसिम रियाज, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान दूसरी टीमों के लीडर हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि आसिम की टीम के एक सदस्य चांदनी टास्क के दौरान नाकामयाब होती हैं तो आसिम उस पर गुस्सा होने लगते हैं.

आसिम उनसे कहते हैं कि तूने ट्राई भी नहीं किया. मैं तुझे कब से बोल रहा हूं. किस चीज है अकड़ है तुझे, कबड्डी खेलने आई है क्या. आसिम के इस बर्ताव पर रुबीना ने रिएक्ट किया कि तुम मेंटर हो, उसके कोच नहीं हो. इस पर आसिम रुबीना पर चिल्ला कर बोले - हां मैं कोच भी हूं. तुमको मेरी असल जिंदगी के बारे में कुछ पता नहीं है. रुबीना ने कहा कि तुम चांदनी का कॉन्फिडेंस तोड़ रहे हो. इस पर आसिम चिल्ला कर बोले मैं उसका कॉन्फिडेंस तोड़ रहा हूं या वो ऐसा प्रेजेंट कर रही है. ये कोई सीरियल नहीं है. आसिम ने सीरियल वाली बात को लेकर साफ तौर पर रुबीना पर जो तंज कसा, रुबीना उसे लेकर गुस्सा हो गई.
 

हद में रहने की सलाह

रुबीना ने आसिम के सीरियल  वाले तंज को सीरियसली लिया और आसिम से कहा कि अपनी हद में रहें, सीरियल वाली बात न करें. हालांकि जब मामला बढ़ा तो जज शिखर धवन को बीच में आना पड़ा. शिखर धवन ने आसिम से कहा कि वो रुबीना से माफी मांगें. इस पर आसिम ने कहा कि वो ऐसा दिल से नहीं कह रहे थे. बातों बातों में उनके मुंह से निकल गया. उसके बाद आसिम ने रुबीना से माफी भी मांग ली और मामला रफा दफा हो गया. हालांकि इस क्लिप को देखकर यूजर आसिम के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं रुबीना के रवैये की और धैर्य की तारीफ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: