विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2020

अर्चना पूरन सिंह ने पूछा, 'सपना तू बेइज्जती करवाने क्यूं इधर-उधर चली जाती है',कृष्णा ने यूं दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सपना का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.

अर्चना पूरन सिंह ने पूछा, 'सपना तू बेइज्जती करवाने क्यूं इधर-उधर चली जाती है',कृष्णा ने यूं दिया करारा जवाब
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीडियो
कृष्णा अभिषेक का यूं मजाक उड़ाती आईं नजर
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा 'द   कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से जुड़े वीडियो साझा करती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.   हाल ही में उन्होने 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह स्टेज पर नजर   आ रही सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को छेड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्चना पूरन सिंह कह रही हैं, "ऐ सपना, सपना तूने दिवाली कैसे मनाई." जिसके बाद सपना बोलती हैं, "सोनी टीवी का मैं शुक्रगुजार करती हूं. इंडियन आइडल में गई मैं. पहले नंबर पर आई मैं, बाहर."  

इसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बोलते हैं, "मेरे को पहले बाहर निकाल दिए वो लोग, बोले तुम आ नहीं सकते, जाओ यहां से." जिस पर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, "मेरी बात सुन, तू अपनी बेइज्जती करवाने क्यों इधर-उधर चली जाती है सपना. तेरी इतनी इज्जत है इस शो पर. तेरे को रोज कपिल बोलता है गेटआउट, शट अप. तो फिर तू अपनी इज्जत करवाने क्यों बाहर चली जाती है." वहीं, इसके बाद कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि लोग पैसा बहुत देते हैं.    

बता दें, 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' अपने किरदारों और कंटेंट के लिए खूब जाना जाता है.   शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी आगे ही रहता है. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "वीहाइन्ड द   सीन मस्ती" अर्चना के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं  और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: