विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

अनुपमा में फिर शुरू होने वाली है अनुज और अनु की लव स्टोरी, छाता लेकर बारिश से बचाने जाएंगे मिस्टर कपाड़िया

छोटे पर्दे पर अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां एक बार फिर खत्म होने को हैं. आने वाले एपिसोड में ये ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

अनुपमा में फिर शुरू होने वाली है अनुज और अनु की लव स्टोरी, छाता लेकर बारिश से बचाने जाएंगे मिस्टर कपाड़िया
Anupama में फिर साथ होंगे अनुज और अनुपमा
Social Media
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में हर दिन नए नए ट्विस्ट आते और हैरान करते रहते हैं. फिलहाल आप देखेंगे कि अनुज ने श्रुति से सगाई तोड़ दी और सबके सामने अपनी अंगूठी निकाल कर फेंक दी. अनुपमा एक्स पति अनुज को समझाने की कोशिश करती है. आध्या भी अनुज के सामने खूब गिड़गिड़ाती है लेकिन अनुज पर एक धुन सवार थी. इसी वजह किसी की नहीं सुनता. शो के नए प्रोमो में दिखाया जाता है कि होटल जाते ही अनुज के तेवर बदल जाते हैं और वह श्रुति के पास जाता है और माफी मांगने लगता है. प्रोमो की शुरुआत में आप देखेंगे कि अनुज और श्रुति होटल पहुंचते हैं. श्रुति अपने कमरे में चली जाती है और अनुज पीछे पीछे उसके कमरे में जाता है.

अनुज मनाता है तो श्रुति भी उससे माफी मांगने लगती है और कगती है जो भी हुआ अच्छा हुआ. कम से कम तुम्हें पता तो चला कि अनुपमा के दिल में अब भी तुम्हारे लिए प्यार है. इसके बाद अनुपमा का सीन दिखाया जाता है. वो पैदल मंदिर जाती है और रोते हुए भगवान से पूछती है क्यों ? मैं अनुज और श्रुति के बीच में आ गई ? इसके बाद बारिश शुरू हो जाती है और बारिश के साथ ही अनुज की एंट्री होती है.

अनुज छाता लेकर आता है और अनुपमा को बारिश से बचाने के लिए आगे बढ़ता है. वह अनुपमा से कहता है, मैं जन्मों जन्मों तक वहीं खड़ा रहूंगा जहां तुम्हारा नाम लिखा होगा क्योंकि मेरी दुनिया इसी नाम से शुरू होती है और इसी नाम पर खत्म हो जाती है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com