Abhishek Kumar Samarth Jurel Latest Video: अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की दुश्मनी बिग बॉस 17 में खूब देखने को मिली थी, जिसका कारण ईशा मालवीय थीं. दरअसल, रियलिटी शो में अभिषेक कुमार, ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड और करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल मौजूद थे, जिसके चलते कई लड़ाईयां शो में देखने को मिली. वहीं एक मौका ऐसा आया कि अभिषेक ने गुस्से में समर्थ को चांटा जड़ दिया. इसके कारण उसे शो से बाहर भी होना पड़ा. हालांकि वह दोबारा शो में एंट्री करते हुए दिखे. इसी बीच एक लेटेस्ट वीडियो दोनों का सामने आया है, जिसे देखकर फैंस भी खुश होते हुए नजर आने वाले हैं.
फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक कुमार एक फैन के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख रहे हैं. तभी समर्थ जुरेल एंट्री करते हैं और अभिषेक के साथ सेल्फी लेने लगते हैं. इसके बाद वह वहां से जाते हुए दिखते हैं लेकिन अभिषेक उन्हें अपने पास बुलाते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं और गले लगाते हुए नजर आते हैं.
Chintu bakai mein bhut pyara h ❤
— rocky (@AmbeshBhar53404) February 22, 2024
Manna really can read people #SamarthJurel #MannaraChopra pic.twitter.com/Ka5R7U13be
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, चिंटू वाकई में बहुत प्यारा है. मन्नारा सच में लोगों को समझती है. इस पर एक यूजर ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, चिंटू सच में बहुत स्वीट है. इसके साथ फैंस ने हार्ट इमोजी में बहार लगा दी है.
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप रह चुके अभिषेक एक मौके पर शो से बाहर हो गए थे. लेकिन फिर शो में उनकी एंट्री हुई. जबकि समर्थ जुरेल टॉप 5 में पहुंचने से पहले शो से बाहर हो गए थे.
ये भी देखें- लहंगा ना साड़ी... देवों के देव महादेव एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया के वेडिंग लुक फैंस ने बताया 'यूनीक'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं