आजकल वायरलेस ईयरबड्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे ऑफिस की कॉल हो, जिम में वर्कआउट या फिर सफर के दौरान म्यूजिक सुनना...हम घंटों ईयरबड्स लगाए रहते हैं. लेकिन लंबे समय तक कान के अंदर ईयरबड्स लगाने से अक्सर प्रेशर और थकान महसूस होने लगती है. इसी दिक्कत के दूर करने के लिए रियलमी (realme) अपने नए 'बड्स क्लिप' के साथ ऑडियो की दुनिया में तहलका मचाने जा रहा है. यह डिवाइस सिर्फ साउंड क्वालिटी पर नहीं, बल्कि आपके कान की हेल्थ और कंफर्ट पर फोकस करता है.
क्या है ईयर-क्लिप डिजाइन और इसके फायदे?
रियलमी बड्स क्लिप का डिजाइन बाकी ईयरबड्स से बिल्कुल अलग है. ये कान के छेद के अंदर जाने के बजाय कान के बाहरी हिस्से (Outer Ear) पर एक क्लिप की तरह टिक जाते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके कान पूरी तरह बंद नहीं होते, जिससे हवा का आना-जाना बना रहता है.
यह 'ओपन-ईयर' एक्सपीरिएंस उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो पूरे दिन ईयरबड्स पहनते हैं. इससे कान पर दबाव नहीं पड़ता और आप अपने आसपास के माहौल को लेकर भी अलर्ट रहते हैं, जो सड़क पर चलते या ऑफिस में काम करते समय सिक्योरिटी के लिहाज से जरूरी है.
हल्का वजन और टाइटेनियम की मजबूती
कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए रियलमी ने इसे बेहद हल्का बनाया है. महज 5.3 ग्राम वजन होने के कारण आपको महसूस ही नहीं होगा कि आपने कान पर कुछ पहना है. इसके स्ट्रक्चर में टाइटेनियम बेस्ड 'मेमोरी मेटल' का इस्तेमाल किया गया है. यह मेटल न सिर्फ इसे टिकाऊ बनाता है, बल्कि अलग-अलग कान के आकार के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने की सुविधा भी देता है. चाहे आप भाग रहे हों या सफर कर रहे हों, ये अपनी जगह से नहीं हिलते और कान पर कोई एक्सट्रा प्रेशर भी नहीं डालते.
दमदार साउंड और एआई (AI) से लैस
ओपन-ईयर डिजाइन होने के बावजूद साउंड क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है. इसमें एक बड़ा डुअल-ड्राइवर सेटअप दिया गया है, जिसे एआई-बेस्ड साउंड ट्यूनिंग का सपोर्ट मिलता है. यह टेक्लोलॉजी बेस, वोकल्स और क्लैरिटी के बीच एक बेहतरीन बैलेंस बनाती है. साथ ही, इसमें 'स्पेशियल ऑडियो' (Spatial Audio) का फीचर भी मिलता है, जो आपको संगीत के बीच होने का अहसास कराता है. यह उन यूजर्स के लिए एकदम सही है जो नेचुरल और खुला हुआ साउंड अनुभव पसंद करते हैं.
बदलती जरूरतों के लिए नया इनोवेशन
रियलमी ने यह कदम युवाओं और उनकी बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर उठाया है. कंपनी का मानना है कि क्लिप-स्टाइल फॉर्मेट मौजूदा ईयरबड्स की जगह नहीं लेगा, बल्कि यूजर्स को एक और शानदार ऑप्शन देगा. यह उन लोगों के लिए एक 'स्मार्ट चॉइस' है जो स्टाइल के साथ-साथ अपनी हेल्थ और कंफर्ट को भी प्राथमिकता देते हैं.
रियलमी बड्स क्लिप 29 जनवरी को लॉन्च हो सकती है.जल्द ही लॉन्च होने वाले ये बड्स क्लिप उन लोगों के बीच पॉपुलर हो सकते हैं जो लंबे समय तक मीडिया देखते हैं या लगातार कॉल्स पर रहते हैं.














