ChatGPT का आ गया 'महाज्ञानी' अवतार, GPT 4.5 क्या है जानिए

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि यह पहला मॉडल है जिससे बात करते समय लगता है कि हम ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो विचार कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

AI की रेस लगी है. चीन के सस्ते और चमत्कारी चैटबॉट Deepseek ने खुद को AI का उस्ताद मानने वाली कंपनियों में खलबली मचाई हुई है.अब ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने  GPT 4.5 के जरिए नया धमाका किया है. ऑल्टमैन ने एक ट्वीट में ऐलान किया कि GPT 4.5 तैयार है. उन्होंने इसकी तारीफ में लिखा है कि यह पहला मॉडल है, जिसके साथ उन्हें ऐसा लगा कि जैसे वह किसी विचारशील शख्स से बात कर रहे हों. इसे GPT का महाज्ञानी अवतार बताया जा रहा है.बकौल आल्टमैन इस मॉडल के मशविरों से वह हैरान रह गए. उन्होंने लिखा कि ऐसे कई मौके आए जब कुर्सी पर बैठे-बैठे इस मॉडल ने उन्हें बहुत उपयोगी सलाह दी. हालांकि उन्होंने कहा कि बुरी खबर यह है कि यह विशाल और मॉडल महंगा है.

GPT 4.5 में क्या है खास?

कंपनी ने कहा कि GPT-4.5 में पैटर्न को पहचानने, बिना तर्क के रचनात्मक इनसाइट जेनेरेट करने और बेहतर भावनात्मक बुद्धिमत्ता (इमोशनल इंटेलिजेंस) दिखाने की क्षमता है.

Advertisement

OpenAI के अनुसार, शुरुआती टेस्टिंग में संकेत मिला है कि GPT-4.5 यूजर्स को पहले के वर्जन से अधिक नेचुरल और सहज अनुभव देगा. OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि मॉडल के पास जानकारी का आधार (नॉलेज बेस) पहले से बड़ा है, यह यूजर्स के इरादे को बेहतर तरीके से समझ सकता है और इसमें भावनात्मक बुद्धिमत्ता ज्यादा है. यह बात इसे राइटिंग असिस्टेंट (लिखने में सहायता करने में), प्रोग्रामिंग और किसी भी समस्या के प्रैक्टिकल समाधान जैसे कामों में विशेष रूप से कुशल बनाता है.

Advertisement
  • मॉडल में इमोशनल इंटेलिजेंस पहले से बेहतर है.
  • बात का संदर्भ, इंसान की मंशा को भांप लेता है.
  • नॉन रीजनिंग टास्क को बेहतर ढंग से पूरा करता है.
  • इंसान की तरह पैटर्न को समझने, संदर्भों को जोड़ने और क्रिएटिव सुझाव देने की क्षमता है.

हालांकि साथ ही CEO अल्टमैन ने इसे "एक विशाल और महंगा मॉडल" कहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी की GPU क्षमता खत्म हो गई है और इस वजह से कंपनी एक ही समय में सभी यूजर्स को यह लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध नहीं करा पाई है. उन्होंने कहा, "हम अगले सप्ताह हजारों GPU जोड़ेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tamil Nadu Politics: Delimitation पर Amit Shah ने दिया स्पष्टीकरण | NDTV India
Topics mentioned in this article