iPhone 14, Plus, Pro सहित Apple ने ये प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, जानें कीमत

Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. एपल ने इसे लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
 Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है.

Apple iPhone 14 Launch: Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Apple ने इसे लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया था, जिसका नाम ‘Far Out' दिया था. एप्पल ने इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज के तहत चार नए आईफोन लॉन्च किए. इन आईफोन में iPhone 14,  iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro शामिल हैं. IPhone 14 के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे. iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और iPhone 14 Plus की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी. 

कस्टमर iPhone 14 को 79,900 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. iPhone 14 प्लस को 89,900 Apple ऑनलाइन स्टोर से या Apple अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से इसे खरीद सकते हैं. 

आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,555 रुपये) से शुरू हुई है और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,530 रुपये) से शुरू होती है. इन मॉडलों के प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे और ये 16 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

iPhone 14 को ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में बेहतर बताया गया है. वहीं बैटरी को लेकर Apple का कहना है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus पिछले साल के iPhone मॉडल की तुलना में अधिक रन टाइम देने में सक्षम होंगे.

Advertisement

वहीं, iPhone 14 में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मिलता है. जो 1.9um सेंसर और f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ लैस होता है. वहीं, इवेंट में Apple Watch Ultra को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश लग रही है. इस वाच का बैटरी बैकअप भी बेहद शानदार है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह वाच 30 घंटे से ज्यादा देर तक रन करेगी. यह वाच 49 मिमी डिस्प्ले में आएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article