Watch: मीराबाई के पड़ोसियों ने ऐसे किया खुशी का इजहार, वेटलिफ्टर को टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल

भारोत्तोलक मीराबाई चानू (weightlifter Mirabai Chanu) की टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत जीत के बाद मणिपुर में उनके घर का का माहौल देखने लायक था. चानू ने शनिवार को चल रहे ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीता.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Watch: मीराबाई के पड़ोसियों ने ऐसे किया खुशी का इजहार, वेटलिफ्टर को टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल

भारोत्तोलक मीराबाई चानू (weightlifter Mirabai Chanu) की टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत जीत के बाद मणिपुर में उनके घर का का माहौल देखने लायक था. चानू ने शनिवार को चल रहे ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीता.

उसके परिवार, पड़ोसियों और दोस्तों, जो उसके घर पर इकट्ठा हुए थे और भारोत्तोलन कार्यक्रम देख रहे थे, जैसे ही उसने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) उठाया, खुशी से झूम उठे.

महिलाएं, पुरुष और बच्चे एक छोटे से कमरे के फर्श पर बैठे थे, जो भारोत्तोलन कार्यक्रम के साथ एक टेलीविजन सेट से चिपके हुए थे. जहां कई हाथ जोड़कर और आंखें बंद करके प्रार्थना करते देखे गए, तो कुछ ने सांस रोककर स्क्रीन को देखा.

चानू ने टोक्यो में देश का खाता खोलने के लिए 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर ओलंपिक में भारोत्तोलन पदक के लिए भारत के 21 साल के इंतजार को पूरा किया.

Advertisement

एक रिश्तेदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "आज हम बहुत खुश हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. भारत और मणिपुर को उन पर गर्व है."

सबसे पहले बधाई संदेश ट्वीट करने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, "टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर भारत के लिए पदक तालिका शुरू करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई."

Advertisement

पीएम मोदी ने हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है. भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है." चीयर4इंडिया''.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic