लायनल मेसी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दुनिया के दो बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी लियनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल अपने अपने देश के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। रोनाल्डो जहां यूरो-2016 में पुर्तगाल की टीम को आखिरी 4 में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं मेस्सी अपने देश के लिए एक बड़ा खिताब जीतने के लिए कोपा-अमेरिका कप में जद्दोजहद कर रहे हैं।
लेकिन अभी तक दोनों खिलाड़ियों का सफर इन टूर्नामेंट्स में बिलकुल अलग रहा है। मेस्सी ने कोपा-अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में शानदार गोल करके अपनी टीम को टूर्नामेंट के आखिरी चार में पहुंचा दिया है, वेनेज़ुएला के खिलाफ़ कोपा के क्वार्टर फाइनल में मेस्सी ने अर्जेंटीना के लिए अपने करियर का 54वां गोल किया। इसी के साथ अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेस्सी से पहले ये रिकॉर्ड गेब्रिएल बतिस्ता के नाम था।
वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की किस्मत यूरो 2016 में बहुत खराब है। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मुकाबले में रोनाल्डो ने कोशिश तो की लेकिन एक भी गोल नहीं कर पाए। उन्होंने कई मौके भी गंवाए यहां तक की एक पेनल्टी किक को भी वो गोल में तबदील नहीं कर पाए।
मेस्सी और रोनाल्डो में सबसे बेहतरीन कौन है? ये सवाल पिछले 10 सालों से उतना ही चर्चा में हैं जितना कि 5 दशक पहले ये सवाल सुर्खियों में था कि पेले और मेराडोना में महान कौन है?
लेकिन अभी तक दोनों खिलाड़ियों का सफर इन टूर्नामेंट्स में बिलकुल अलग रहा है। मेस्सी ने कोपा-अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में शानदार गोल करके अपनी टीम को टूर्नामेंट के आखिरी चार में पहुंचा दिया है, वेनेज़ुएला के खिलाफ़ कोपा के क्वार्टर फाइनल में मेस्सी ने अर्जेंटीना के लिए अपने करियर का 54वां गोल किया। इसी के साथ अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेस्सी से पहले ये रिकॉर्ड गेब्रिएल बतिस्ता के नाम था।
वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की किस्मत यूरो 2016 में बहुत खराब है। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मुकाबले में रोनाल्डो ने कोशिश तो की लेकिन एक भी गोल नहीं कर पाए। उन्होंने कई मौके भी गंवाए यहां तक की एक पेनल्टी किक को भी वो गोल में तबदील नहीं कर पाए।
मेस्सी और रोनाल्डो में सबसे बेहतरीन कौन है? ये सवाल पिछले 10 सालों से उतना ही चर्चा में हैं जितना कि 5 दशक पहले ये सवाल सुर्खियों में था कि पेले और मेराडोना में महान कौन है?
Featured Video Of The Day
MP News: हाथी नाला वाटरफॉल घूमने गए तीन छात्रों की डूबने से मौत | BREAKING NEWS