किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में चमके वाल्थटी

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें

पंजाब की तरफ से वाल्थटी ने शतक ठोंका जिसने पंजाब के जीत की नींव रखी। वालथेटी ने 63 गेंदों में 120 रन बनाए।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थटी (नाबाद 120 ) की उम्दा पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत बुधवार को खेले गए लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही किंग्स इलेवन ने मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। सुपरकिंग्स द्वारा जीत के लिए रखे गए 189 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन ने पांच गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। वाल्थटी ने अपने शतकीय पारी के दौरान 63 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा वाल्थटी ने आईपीएल-4 का पहला शतक भी अपने नाम किया। वाल्थटी को उनके शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की शुरुआत भी अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाजों गिलक्रिस्ट और वाल्थटी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। किंग्स इलेवन की ओर से सनी सिंह ने 20, एडम गिलक्रिस्ट ने 19 और शॉन मार्श ने 12 रनों का योगदान दिया जबकि दिनेश कार्तिक 21 रन पर नाबाद लौटे। सुपरकिंग्स की ओर से टिम साउदी, सूरज रणदीव और एल्बी मोर्कल ने एक-एक विकेट झटके। इससे पहले, सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे जिसमें मुरली विजय के 74 रन, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ के नाबाद 66 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रन शामिल थे। सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज श्रीकांत अनिरूद्ध पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अनिरूद्ध को प्रवीण कुमार ने पगबाधा आउट किया। प्रवीण ने अगली ही गेंद पर सुरेश रैना के रूप में सुपर किंग्स को दूसरा झटका दिया। रैना भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इसके बाद विजय (74) और बद्रीनाथ (नाबाद 66) ने सुपरकिंग्स की लड़खड़ाती पारी को सम्भालने की जिम्मेदारी उठाई और इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। धौनी ने बद्रीनाथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। किंग्स इलेवन की ओर से प्रवीण ने दो विकेट झटके जबकि चावला और हैरिस के खाते में एक-एक विकेट गया। जीत के बाद किंग्स इलेवन के कप्तान गिलक्रिस्ट ने कहा, "वाल्थटी ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने अभ्यास मुकाबले में अपनी प्रतिभा को दर्शाया था। यह उसकी अद्भुत पारी थी।" 'मैन ऑफ द मैच' वाल्थटी ने कहा, "यह सपना सच होने जैसा है। टीम प्रबन्धन ने मुझे काफी समर्थन किया और मैंने दो महीने पहले से ही आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी जिसका फल मुझे आज मिला।" हार के बाद सुपरकिंग्स के कप्तान धौनी ने कहा, "खेल में कभी आप जीतते हैं तो कभी आपको हार का भी सामना करना पड़ता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हार से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। हमने जैसी शुरुआत की थी, हम और अधिक रन नहीं बना सकते थे। हमारे गेंदबाजों को सूझबूझ भरी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। हमने तीन कैच भी टपकाए। वालथ्टी ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।"
Featured Video Of The Day
'Trump' Pakistan में बेच रहे कुल्फी? VIDEO देख आप भी चकरा जाएंगे! | Trade Tariff