फटाफट पढ़ें
डोप टेस्ट में विफल रही एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी ने खुद को निर्दोष बताया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
डोप टेस्ट में विफल रही एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी ने खुद को निर्दोष बताया। इस धाविका ने साथ ही शरीर में एनाबोलिक स्टेरायड पाए जाने के लिए विटामिन सप्लीमेंट को जिम्मेदार ठहराया जिसे उन्होंने अपने कोच के कहने पर लिया था। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चार गुण चार सौ मीटर रिले टीम की सदस्य अकुंजी ने कहा, मैं निर्दोष हूं और इससे पहले मैं कभी डोप टेस्ट में विफल नहीं रही। हमने वहीं फूड सप्लीमेंट लिए जिसकी सिफारिश हमारे कोच ने की थी और इन सप्लीमेंट को खाने के बाद ही हम डोप टेस्ट में विफल रहे। उन्होंने कहा, यह दुखद है क्योंकि अपने कैरियर के दौरान मैंने कई कुर्बानियां दी हैं। मैंने अपने पूरे करियर के दौरान कभी स्टेरायड नहीं लिए। यह पहली बार नहीं है जब मेरा डोप टेस्ट हुआ। नाडा और वाडा ने मुझे जब भी बुलाया मैंने डोप परीक्षण कराया। अकुंजी ने कहा, एशियाई खेलों के दौरान तीन बार हमें डोप टेस्ट के लिए बुलाया गया और हम कभी इसमें विफल नहीं रहे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह काफी दुखद है कि यह सब कुछ हमारे साथ हुआ। हम पूरी तरह निर्दोष हैं।
Featured Video Of The Day
Shibu Soren Funeral: शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए Champai Soren | Hemant |NDTV