सौरभ घोषाल 17वें एशियाई खेलों में पाकिस्तान के नासिर इकबाल को हराकर पुरुषों के स्क्वॉश स्पर्धा के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसके साथ ही भारत के लिए कम से कम एक कांस्य पदक पक्का हो गया है।
वहीं, भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पाल्लीकल ने हमवतन और अपनी युगल जोड़ीदार जोशना चिनप्पा को रविवार को एकल मुकाबले में 3-2 से हराकर एशियाई खेलों में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया।
शीर्ष वरीय घोषाल ने 58 मिनट में 20 वर्षीय इकबाल को 11-6, 9-11, 11-2, 11-9 से हराया। विश्व के 16वें वरीयता 28 वर्षीय घोषाल ने शुरुआत अच्छी की और पहला गेम 11-6 से जीता। इसके बाद हालांकि घोषाल की कुछ गलतियां भारी पड़ी और इकबाल ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरा गेम 11-9 से जीत लिया।
घोषाल ने हालांकि हार नहीं मानी और अपने अनुभव का फायदा उठाया। धैर्य के साथ खेलते हुए घोषाल ने तीसरे गेम में अपना लय वापस हासिल कर लिया। अगले दोनों गेम घोषाल ने 11-2 और 11-9 से जीते। एशियाई खेलों में दो बार कांस्य जीत चुके घोषाल अब सेमीफाइनल में 2006 एशियाई खेलों के चैम्पियन मलेशिया के ओंग बेंग ही से खेलेंगे। ओंग ने हॉन्ग कॉन्ग के एयू चुन मिंग को 11-8, 9-11, 11-9, 11-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, दीपिका ने योरुमुल स्क्वॉश कोर्ट में एक घंटे 41 मिनट चले मुकाबले में जोशना को 7-11, 11-9, 11-8, 15-7, 11-9 से हराया। अब अगर दीपिका सेमीफाइनल में हार भी जाती हैं, तो वह कांस्य पदक की हकदार होंगी।