बंपर हिट हुई फिल्म केजीएफ 2 में नजर आए एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का शनिवार की सुबह निधन हो गया. शनिवार, 7 मई 2022 को मोहन जुनेजा का देहांत हो गया है. खबरों के मुताबिक मोहन लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और शनिवार की सुबह बैंगलुरू के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मोहन जुनेजा अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. दुनिया को अलविदा कह गए मोहन के फैंस और परिवार वालों के बीच मातम छाया हुआ है.
'केजीएफ' (KGF) आपने देखी है तो आपको बता दें मोहन जुनेजा ने इस फिल्म में पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर का किरदार निभाया था. मोहन जुनेजा साउथ इंडियन सिनेमा का एक बहुत ही जाना-माना नाम हैं. मोहन ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. मोहन जुनेजा ने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया था. इस कॉमेडी स्टार ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. उनकी मौत के बाद फैंस बेहद दुखी हैं और अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें कि मोहन जुनेजा को फिल्म 'चेलता' के साथ बड़ा ब्रेक मिला था. इस मूवी में मोहन का रोल दर्शकों को आज भी याद है. मोहन ने 'वतारा' जैसे कई टीवी सीरियल में भी अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता था. एक्टर सुपरहिट मूवी 'केजीएफ चैप्टर 1' (KGF Chapter 1) और 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) में भी दिखाई दिए थे.