कर्नाटक भौवी विकास निगम फंड स्कैम में ED ने दाखिल की चार्जशीट, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED ने 4 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें KBDC का दफ्तर (VV टॉवर, बेंगलुरु) और आरोपियों के घरों पर छापेमारी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने कर्नाटक भौवी विकास निगम (KBDC) से जुड़े फंड हेराफेरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ईडी ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों आर. लीलावती, बी. के. नगराजप्पा और पी. डी. सुब्बप्पा के खिलाफ 3 जून 2025 को PMLA की विशेष अदालत, बेंगलुरु में चार्जशीट दायर की है.

क्या है पूरा मामला

ED ने यह जांच कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई FIR के आधार पर शुरू की थी. जांच में सामने आया कि KBDC के तत्कालीन जनरल मैनेजर बी. के. नगराजप्पा और तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर आर. लीलावती ने कुछ बिचौलियों और उनके साथियों के साथ मिलकर निगम के पैसों का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें फर्जी कंपनियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया.

इन फर्जी कंपनियों में शामिल 

आदित्य एंटरप्राइजेज, सोमनाथेश्वर एंटरप्राइजेज, न्यू ड्रीम्स एंटरप्राइजेज, हार्न्तिहा क्रिएशन्स और एन्निका एंटरप्राइजेज, जिन्हें नगराजप्पा और उनके सहयोगी खुद ही चला रहे थे.

तलाशी और गिरफ्तारियां

ED ने 4 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें KBDC का दफ्तर (VV टॉवर, बेंगलुरु) और आरोपियों के घरों पर छापेमारी हुई. इसके बाद, बी. के. नगराजप्पा को 5 मई 2025 और आर. लीलावती को 12 मई 2025 को PMLA  के तहत गिरफ्तार किया गया. नगराजप्पा को 14 दिन और लीलावती को 7 दिन की ED कस्टडी मिली थी. फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

फर्जी कंपनियों के ज़रिए करोड़ों का घोटाला

जांच में ये भी पाया गया कि हेराफेरी से मिले पैसों यानी Proceeds of Crime का इस्तेमाल कई संपत्तियों की खरीद, बिचौलियों को भुगतान और अन्य संदिग्ध खातों में ट्रांसफर के लिए किया गया. ED ने पहले ही इस केस में करीब ₹26.27 करोड़ कीमत की अचल संपत्तियां जब्त कर ली थीं, जिनकी मार्केट वैल्यू करीब ₹40 करोड़ आंकी गई है। ये संपत्तियां नगराजप्पा, लीलावती और अन्य आरोपियों से जुड़ी हुई हैं. ED की ओर से यह भी बताया गया है कि मामले की गहन जांच अभी जारी है और इस घोटाले में और भी नाम सामने आ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Floods: अभी भी Danger Level के पार Yamuna | Weather Alert | Monsoon 2025 | Heavy Rain
Topics mentioned in this article