जो कानून बनाया गया है वह असंवैधानिक...; वक्फ के खिलाफ 'बत्ती बंद' प्रदर्शन को सफल बताते हुए ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा बुलाए गए 'बत्ती बंद' प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओवैसी ने पहलगाम हमले को बताया पाकिस्तान की साजिश
हैदराबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा बुलाए गए 'बत्ती बंद' प्रदर्शन में हिस्सा लिया. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने अपने निवास पर इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह आंदोलन सफल रहा और उन्होंने इसमें भाग लेने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि लोगों ने रात नौ बजे से 9:15 बजे तक 15 मिनट के लिए अपनी बत्तियां बंद रखीं.

कानून को बताया असंवैधानिक

असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बोर्ड एक्ट के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर हुए विरोध प्रदर्शन को सफल बताया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को यह संदेश देने के लिए किया गया कि यह कानून वक्फ बोर्ड को बर्बाद कर देगा. ओवैसी ने इस कानून को असंवैधानिक करार दिया. ओवैसी ने बताया कि एक से दो सप्ताह बाद मानव श्रृंखला विरोध और कुछ गोलमेज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं सभी का इस प्रदर्शन में साथ देने के लिए धन्यवाद करता हूं."

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ

पहलगाम हमले की निंदा करते हुए ओवैसी ने कहा, "मैं पहलगाम में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. मैंने कहा था कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान और उनकी सरकार का हाथ था. " AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सबसे दुखद बात यह थी कि लोगों को उनकी पहचान पूछकर और उनके परिवारों के सामने हिंदुओं को मार दिया गया." उन्होंने बताया कि AIMPLB ने भी इस हमले की निंदा की थी और इसके चलते तीन दिनों के लिए विरोध प्रदर्शन रोक दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India