सोशल मीडिया पर बॉस और कर्मचारियों के बीच कई जोक्स और मीम्स पढ़ने को मिलते रहते हैं. ऐसे जोक्स और मीम्स को पढ़कर हमें हंसी आती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ख़बर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल ख़बर को पढ़ने के बाद आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी. ख़बर के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट्स (United States News) में रहने वाले एक बॉस को अपने कर्मचारी पर गुस्सा आया. बॉस को इतना गुस्सा आ गया कि उसे सबक सिखाने के लिए सैलरी के रूप में कर्मचारी को 227 किलो के सिक्के दे दिए. कर्मचारी भी कम नहीं था, वो भी बॉस से नाराज़ हो गया और कोर्ट में केस तक कर दिया.
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया के फैयेटविल (Fayetteville, Georgia) में रहने वाले एंड्रियाज़ फ्लैटेन (Andreas Flaten) एक कार मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं. उनका अपने बॉस से कुछ विवाद हो गया. विवाद होने के बाद कर्मचारी ने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. जब बॉस ने उसे सैलरी दी तो वो दंग हो गया. सैलरी में उसे 227 किलो के चिल्लर मिले, जिससे वो पूरी तरह से नाराज़ हो गया. मैकेनिक OK Walker Autoworks नाम की एक कंपनी में काम करता था, जिसके मालिक का नाम माइल्स वॉकर है.
एंड्रियाज़ का कहना है कि उन्हें अपने पैसों के तौर पर इतने ज्यादा चिल्लर दे दिए गए कि इन्हें गिनने में काफी परेशानी हुई. एंड्रियाज़ ने कहा कि मुझे जो पैसे मिले हैं, वो पूरे नहीं है. थोड़े कम हैं. एंड्रियाज़ को मालिक के तरफ से 915 US dollars यानि 67 हज़ार रुपये मिले.
इस पूरे मामले को एंड्रियाज़ ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया. जब लोगों को एंड्रियाज़ की कहानी के बारे में पता चला तो लोग दंग रह गए. देखते ही देखते ये ख़बर वायरल हो गई है. इस पूरे मामले पर मालिक ने बताया कि मैंने पूरे पैसे दिए हैं, वो भले ही किसी भी रूप में हों.