बाहुबली प्रभास बन सकते हैं बॉक्स ऑफिस के नए दबंग
बाहुबली से जबरदस्त सफलता पाने वाले प्रभास आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने जा रहे हैं. यह भी कह सकते हैं कि यह पैन इंडिया स्टार आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस का दबंग भी बन सकता है. बेशक प्रभास की आखिरी फिल्म ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम नहीं लहरा सकी. लेकिन उनकी आने वाली फिल्मों से जबरदस्त उम्मीदें हैं क्योंकि वह उनके फैन बेस के माफिक हैं, और उनमें एक्टर का जोरदार एक्शन अवतरा भी देखने को मिलेगा. आइए नजर डालते हैं उन पांच बिंदुओ पर जो प्रभास को बना सकते हैं बॉक्स ऑफिस का दबंग.
- डायरेक्टर ओम राऊत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जबरदस्त हाइप इस फिल्म में वह भगवान राम के अवतार में नजर आएंगे. फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.
- प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' में एक्टर श्रुति हासन के साथ देखे जाएंगे. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और हयह 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी. यह भी एक्शन फिल्म है.
- प्रोजेक्ट के नाग अश्विन की फिल्म है. यह एक साइंस फिक्शन है और फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.
- प्रभास टी-सीरीज के बैनर तले बन रही 'स्पिरिट' में भी है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म आठ भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मेंडारिन, कोरियन और जापानीज शामिल हैं.
- प्रभास एक लो बजट फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आ सकते हैं. अभी तक इस फिल्म के डिटेल जारी नहीं किए गए हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026














