कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुए.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत 87 डेलीगेट ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर मतदान किया.
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया, लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर शरद पवार ने कहा कि अच्छी बात है चुनाव हो रहा है. कई साल पहले मैंने खुद भी चुनाव लड़ा था, सीताराम केसरी के खिलाफ जिसे मैं हार गया था.
राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने खुले, लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव कराकर देश के लिए एक मिसाल कायम की है.
सोनिया गांधी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, 'मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.'