'लिज ट्रस से गलतियां हुईं, अब हम इन्हें सुधारेंगे'; UK के PM ऋषि सुनक के भाषण की 5 बड़ी बातें

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं. सुनक को मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. 42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के और हिंदू प्रधानमंत्री हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ऋषि सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था.

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं. सुनक को मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. 42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के और हिंदू प्रधानमंत्री हैं.

  1. सुनक ने कहा कि अभी हमारा देश एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. कोविड महामारी की दिक्कतें अभी भी जारी हैं. यूक्रेन में पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में ऊर्जा बाजारों और सप्लाई सीरीज को अस्थिर कर दिया है.
  2. "लिज़ ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं. यह गलत नहीं था. यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की. लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से पैदा नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं."
  3. "मुझे अपनी पार्टी के नेता के रूप में चुना गया है. आपका प्रधानमंत्री. ट्रस की गलतियों को ठीक करने के लिए. और ये काम तुरंत शुरू होता है."
  4. "मैं आर्थिक स्थिरता और विश्वास को इस सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखूंगा. आपने देखा है कि कोविड के दौरान मैंने योजनाओं के साथ लोगों और व्यवसायों की रक्षा के लिए वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकता था."
  5. "मैं अपने देश को शब्दों से नहीं कार्रवाई से जोड़ूंगा. मैं आउटपुट देने के लिए दिन-रात काम करूंगा. विश्वास अर्जित किया जाता है और मैं इसे अर्जित करूंगा."
Advertisement
Topics mentioned in this article