42 वर्षीय सोनाली फोगाट की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्या मामले में तेजी से जांच आगे बढ़ रही है.
- सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस की एक टीम कल हरियाणा पहुंचेगी. टीम में चार पुलिस कर्मचारी होंगे.
- हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान टीम, सोनाली के परिवार से पैसों और प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी.
- गोवा सरकार ने 15 पन्नों की एक रिपोर्ट गोवा सरकार ने हरियाणा सरकार को दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों सरकारें मामला सीबीआई को देने पर फैसला लेंगी.
- गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार, सोनाली फोगाट हत्याकांड में कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) हरियाणा सरकार को सौंपेगी.
- सोनाली फोगाट की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Munna Bajrangi: Bus Conductor कैसे बना UP का Don? | Inter State Gangster | NDTV India