Elections Dates 2022 : चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.
- चुनाव आयोग ने कहा कि इस चुनाव में हमारी खास तौर पर नजर उन नेताओं पर भी होगी जो मतदाताओं को गैर-कानूनी तरीकों से प्रभावित करना चाहते हैं.
- चुनाव को लेकर अभी से ही सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है.
- प्रदेश में एक चरण में होगा चुनाव. 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम.
- हिमाचल प्रदेश चुनाव के करीब आते ही आसपास के राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.
- आयोग एयरपोर्ट पर भी नजर रखेगा, खासकर उन एयरपोर्ट पर जहां से चार्टर फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!