मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की 'शराब नीति' के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी छापेमारी की है. दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर के कुल 35 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है.
- मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. इससे पहले ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था.
- इन राज्यों में शराब व्यवसायियों, वितरकों और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. ईडी की कार्रवाई तड़के शुरू हुई, जब एजेंसी की टीमों को मुख्यालय से छापेमारी वाले स्थानों के लिए निकलते देखा गया.
- शराब नीति मामले में ही गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी और कारोबारी विजय नायर को कल (गुरुवार) ही दिल्ली की एक अदालत ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
- दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में नायर को गिरफ्तार किया गया था जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एक आरोपी हैं.
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को लागू अपनी नयी आबकारी नीति को वापस लेते हुए एक सितंबर 2022 से पुरानी आबकारी व्यवस्था बहाल कर दी थी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Commission के लिए सभी पार्टियां बराबर- विपक्ष के आरोपों पर CEC | Rahul Gandhi | SIR | Bihar