Earthquake: जब अचानक कांपने लगी धरती, जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे लोग

दिल्ली-NCR में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

ये तस्वीर कोलकाता की है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए.

नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था. भारत में भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी महसूस किए गए.

  1. मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके कई सेकेंड्स तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके लगने पर लोग घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल गए.
  2. भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
  3. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
  4. भूकंप को लेकर लोगों में डर का माहौल देखा गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. काफी देर तक बाहर खड़े रहे.
  5. एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
Advertisement
Topics mentioned in this article