5-प्वाइंट न्यूज़: चीन में कोरोना से हाहाकार, 7 दिनों में 13 हज़ार लोगों की मौत

चीन के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक बड़े अधिकारी के अनुसार 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच चीन के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
80 फीसदी आबादी से अधिक कोरोना संक्रमित.

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है और महज 7 दिनों में करीब 13 हजार लोगों की मौत इस वायरस से हो गई है. चीन के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक बड़े अधिकारी के अनुसार 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच चीन के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 13 हजार मरीजों की मौत हुई है.

  1. चीन में कोरोना इतना ज्यादा फैल चुका है कि इसकी चपेट में आबादी का एक बड़ा हिस्सा आ चुका है.
  2. चीन ने एक सप्ताह पहले ही कहा था कि 12 जनवरी तक कोरोना की वजह से 60 हजार करीब लोगों की मौत हो चुकी है.
  3. चीन में कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद अब इस आंकड़े में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. 
  4. चीन में लॉकडाउन लगाने के खिलाफ नवंबर के अंत में  ऐतिहासिक विरोध-प्रदर्शनों हुआ था.
  5. विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने पिछले महीने सभी पाबंदियों को हटा दिया था और अपनी सीमाओं को भी फिर खोल दिया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या है? क्यों हुआ? | Explainer | NDTV India
Topics mentioned in this article