5 प्वाइंट न्यूज: कौन हैं भूपेंद्र पटेल, दोबारा बने गुजरात के सीएम

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भूपेंद्र पटेल साल 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे.
नई दिल्ली:

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

  1. भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई, 1962 को अहमदाबाद में हुआ था.
  2. भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है. डिप्लोमा के बाद भूपेंद्र पटेल ने बिल्डर का काम शुरू किया.
  3. ये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए थे. साल 1995, 1999, 2004 में भूपेंद्र पटेल नगरपालिका के सदस्य बने और 2004 में मेमनानगर नगरपालिका के अध्यक्ष बने.
  4. वर्ष 2017 में भूपेंद्र पटेल पहली बार घाटलोडिया से विधायक बने थे. इन्होंने रिकॉर्ड 1.17 लाख वोट से चुनाव जीता था. भूपेंद्र पटेल साल 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे.
  5. ये बड़े पाटीदार नेता के तौर पर जाने जाते हैं और कई पाटीदार संगठनों के प्रमुख है. पाटीदार आंदोलन ख़त्म कराने में इनकी अहम भूमिका थी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने फोड़ा Hydrogen Bomb, वोट चोरी का 'H फाइल्स' खुलासा | Syed Suhail | Bihar Elections