नई दिल्ली:
कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खरगे राजनीति की दुनिया के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. 24 साल से अधिक समय बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी का प्रमुख बना है.
कांग्रेस अध्यक्ष से जुड़ी खास बातें
कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है.
मल्लिकार्जुन खरगे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.
80 वर्षीय खरगे ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में अपने 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से हराया था.
खरगे एक दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और जमीनी स्तर से पार्टी में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं.
खरगे का सफर अपने गृह जिले गुलबर्ग (अब कलबुर्गी) में एक यूनियन नेता के रूप में शुरू हुआ था.