5 प्वाइंट न्यूज : फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव, 5 प्लाइंट में जानें भाषण की अहम बातें

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फ्लोट टेस्ट से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीबीआई की छापेरमारी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फ्लोट टेस्ट से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीबीआई की छापेरमारी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

  1. तेजस्वी यादव बोले - जहां बीजेपी सत्ता में नहीं होती वहां सबसे ज्यादा होते हैं CBI, ED और IT के रेड.
  2. उन्होंने कहा कि पीएम खुद कहते रहे हैं कि जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता लेकिन बिहार को आगे बढ़ने में उन्‍होंने कोई सहयोग नहीं दिया. 
  3. तेजस्‍वी ने कहा कि  कुछ गोदी मीडिया ने चलाया गुरुग्राम में तेजस्वी का मॉल है. जो मेरा है ही नहीं, जबरन मेरा नाम लिया जा रहा हैं. 
  4. तेजस्‍वी ने कहा कि बीजेपी का एक ही फार्मूला जो डरेगा उसे डराओ जो नही डरेगा उसको खरीद लो.
  5. 10 लाख करोड़ रुपया इनके (BJP) मित्र का माफ कर दिया जाता है।इस पर भी जांच होनी चाहिए. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
जोशीले अंदाज में Congress नेता Harak Singh Rawat ने क्यों ली प्रतिज्ञा? 'तब तक माला नहीं पहनूंगा..'
Topics mentioned in this article