बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फ्लोट टेस्ट से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीबीआई की छापेरमारी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
- तेजस्वी यादव बोले - जहां बीजेपी सत्ता में नहीं होती वहां सबसे ज्यादा होते हैं CBI, ED और IT के रेड.
- उन्होंने कहा कि पीएम खुद कहते रहे हैं कि जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता लेकिन बिहार को आगे बढ़ने में उन्होंने कोई सहयोग नहीं दिया.
- तेजस्वी ने कहा कि कुछ गोदी मीडिया ने चलाया गुरुग्राम में तेजस्वी का मॉल है. जो मेरा है ही नहीं, जबरन मेरा नाम लिया जा रहा हैं.
- तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का एक ही फार्मूला जो डरेगा उसे डराओ जो नही डरेगा उसको खरीद लो.
- 10 लाख करोड़ रुपया इनके (BJP) मित्र का माफ कर दिया जाता है।इस पर भी जांच होनी चाहिए.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: Trump, Netanyahu 'अल्लाह के दुश्मन' घोषित, मुस्लिम देशों को चेतावनी | X Ray Report