नई दिल्ली:
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सुरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
पुलिस के अनुसार स्थानीय दुकानदार ने हमले के दौरान पांच राउंड की फायरिंग की.
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए हथियार को भी जब्त कर लिया है.
शिवसेना नेता को पुलिस से सुरक्षा मिली हुई थी. इसके बावजूद भी हमलावर ने उनको दो गोली मारी, जिसमे उनकी मौत हो गई.
मृतक शिवसेना नेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कई मामले दर्ज थे.
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह राज्य में दूसरी सबसे बड़ी घटना है.