5-प्वाइंट न्यूज़ : दिल्ली आ रहे हैं अशोक गहलोत, सोनिया गांधी से होगी मुलाकात

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस समय राजस्थान में अशोक गहलोत के घर में विधायकों की बैठक हो रही है.
नई दिल्ली:

गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि गहलोत पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. गहलोत एक मंझे हुए नेता है जो इस पूरे मामले को ठीक से निपटा लेंगे. दरअसल गांधी परिवार गहलोत से उनके वफादारों के विद्रोह को लेकर बेहद नाराज हैं. गहलोत गुट के तीन विधायकों (MLAs) को आलाकमान ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

  1. राजस्थान कांग्रेस संकट के बीच राज्य के सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली आ रहे हैं.
  2. अशोक गहलोत शाम को सोनिया गांधी से मिलेंगे. सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में  मौजूद हैं.
  3. गहलोत के क़रीबी लोग मान रहे कि वो अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में हैं. हालांकि उनके चुनाव लड़ने पर अंतिम फ़ैसला सोनिया गांधी को करना है.
  4. इस समय राजस्थान में अशोक गहलोत के घर में विधायकों की बैठक हो रही है.
  5. गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि गहलोत पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. गहलोत एक मंझे हुए नेता है जो इस पूरे मामले को ठीक से निपटा लेंगे.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article