5 प्वाइंट न्यूज : पीएम मोदी ने गुजरात को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें 5 अहम बातें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए संस्करण को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने इस ट्रेन से गुजरात के गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन तक का सफर भी किया. पीएम ने इस यात्रा के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और मौजूद सुविधाओं का जायजा भी लिया.

5 प्वाइंट न्यूज : पीएम मोदी ने गुजरात को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें 5 अहम बातें 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए संस्करण को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने इस ट्रेन से गुजरात के गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन तक का सफर भी किया. पीएम ने इस यात्रा के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और मौजूद सुविधाओं का जायजा भी लिया.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. PMO ने कहा सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों, महिला उद्यमियों और अनुसंधानकर्ताओं सहित अपने सह-यात्रियों के साथ भी बातचीत की.

  2. प्रधानमंत्री के साथ इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी थे.

  3.  उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की.

  4. वंदे भारत ट्रेनों की श्रृंखला में यह तीसरी ट्रेन है, जो देश में संचालित की गई है. इस श्रृंखला की पहली ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच आरंभ की गई थी जबकि दूसरी ट्रेन नयी दिल्ली से माता वैष्णो देवी, कटरा के बीच शुरू हुई थी.

  5. मुंबई से अहमदाबाद के एग्जिक्यूटिव कोच का किराया 2,505 रुपये है जबकि चेयर कार श्रेणी का किराया 1,385 रुपये है.