5 प्वाइंट न्यूज:  कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें 5 खास बातें

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल नए वेरिएंट का कोई मरीज नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सीएम केजरीवाल ने की बैठक

नई दिल्ली:

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल नए वेरिएंट का कोई मरीज नहीं है.

  1. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है.
  2. हमने बीते साल आए कोरोना के पीक से सबक लेते हुए बेड्स की संख्या और ऑक्सीजन की उपलब्धता को पहले ही बढ़ा दिया है.
  3. आज हमारे पास 928 मेट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने का इंतजाम है. 
  4. किसी दूसरे राज्य से ऑक्सीजन लाने के लिए हमारे पास अब 15 टैंकर भी उपलब्ध हैं.
  5. कोरोना के खतरे के बीच हम केंद्र सरकार के निर्देशों पर निर्भर हैं. 
Advertisement
Topics mentioned in this article