राजस्‍थान : पाकिस्‍तान की जीत का WhatsApp status लगाने पर महिला टीचर को स्‍कूल से निष्‍कासित किया गया

सोशल मीडिया पर शिक्षिका के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका को निष्कासित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रविवार के वर्ल्‍ड टी20 क्रिकेट मैच में पाकिस्‍तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था (प्रतीकात्‍मक फोटो)
जयपुर:

Rajasthan : राजस्थान के उदयपुर में एक निजी स्कूल की उस अध्यापिका को सेवा से निष्कासित कर दिया गया है जिन्होंने रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत (Pakistan's victory against India)पर खुशी जताते हुए व्हाट्सएप पर संदेश पोस्ट किया था. नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में कार्यरत शिक्षिका नफीसा अटारी ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ "हम जीत गए ... हम जीत गए" कहते हुए स्टेटस (WhatsApp status) अपडेट किया था.सोशल मीडिया पर शिक्षिका के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका को निष्कासित कर दिया.

शिक्षिका को दिए गए पत्र में कहा गया है, ‘सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है.'स्कूल के अध्यक्ष महेंद्र सोजतिया ने इसकी पुष्टि की. यह पूछे जाने पर कि अध्यापिका द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद अब क्या प्रबंधन अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा, सोजतिया ने कहा, "फिलहाल शिक्षिका को बर्खास्त करने का फैसला किया गया है."

शिक्षिका ने एक वीडियो संदेश में माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा, "किसी ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन करती हैं. चूंकि संदेश में इमोजी थे और यह मस्ती का माहौल था, मैंने हां में जवाब दिया. लेकिन, इसका कहीं भी मतलब नहीं है कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करती हूं. मैं एक भारतीय हूं और मुझे भारत से प्यार है.''अध्यापिका के अनुसार जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ उन्होंने स्टेटस को डिलीट कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है."

Advertisement
आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sachin Kambli Video: Vinod Kambli और Sachin Tendulkar की मुलाकात में असली बात ये है
Topics mentioned in this article